Sunday 19 April 2020

LOK DOWN कब तक ?


दोस्तो सबसे पहले विषय से हटने के लिये क्षमा चाहूंगा पर क्या करे दोस्तों कुछ परिस्थिति ही ऐसी होगयी है की हर कोई एक दूसरे से पूछता है आखिर ये LOK DOWN कब तक तो इसी लिये इस विषय पर लिखना जरूरी लगा
दोस्तों आप सब इस LOK DOWN के कारण को अच्छी तरह जानते ही है वो है COVID 19 इसी के फैलाव को रोकने के लिये वर्तमान स्थिति के एक मात्र विकल्प LOK DOWN को लगाया गया है  
ताकी लोग आपस मे मेल - जोल ना कर सके और ये सब तक ना फैले पर दोस्तो मेरा ऐसा मानना है की पूरी दुनिया COVID 19 के बारे में अभी बहुत कम या यूं कहें तो ना के बराबर जानती है जिसका परिणाम है  
इससे सम्बन्धी गाईड लाईनो में होने बाला बार - बार का बदला जैसे पहले ब्लड ग्रुप को लेकर खबर आयी फिर फिर गर्मी को लेकर फिर उम्र को लेकर आदि इसका मतलब तो दो बात है
1) या तो COVID 19 अपना स्वरूप बदलते रहता है

2)या फिर COVID 19 के बारे में हम बहुत कम जानते

अगर दूसरी बात को हम माने तो जैसे की पूरी दुनिया लगी हुई है COVID 19 के पीछे तो 12 से 18 महीने में COVID 19 को अच्छी तरह समझ लेंगे और हम जैसे ही इसे पूरी तरह समझ लेंगे इसके वैक्सीन बनाने में भी कामयाब हो जायेगे
और तब हम इस LOK DOWN से छुटकारा पा लेंगे तब तक ये LOK DOWN इसी तरह लगता और खत्म होता रहेगा  
और तब तक के लिये हमें इस LOK DOWN में जीने की आदत डाल लेनी पड़ेगी क्योकी अगर इस बार का LOK DOWN में कुछ छूट मिलता है  
या ये खत्म होता है फिर भी जैसे ही जिस क्षेत्र में इसके मरीज मिलेंगे उन इलाकों को फिर सील या LOK DOWN कर दिया जायेगा तब तक के लिये जब तक की वहा कोई भी COVID 19 का पोजेटिव मरीज रहेगा  
और ऐसा तब तक मिलते रहेगा जब तक की COVID 19 का वैक्सीन ना बन जाये दोस्तो ये वो करवा सच है  
जिससे जो देश जितनी जल्दी समझ जायेंगे वो उतनी जल्दी पटरी पर आयेंगे चीन में COVID 19 की पुनः वापसी तो आप लोग देख और सुन ही रहे हैं  
हर बार जब भी ये वापस आयेगी इसकी भयावहता में बढ़ोतरी ही होती जायेगी क्योकी ये जब भी वापस आयेगी हमारे द्वारा किये गये पिछली वार के ईलाज का तोड़ खोज के आयेगी आसान भाषा मे कहे तो इस COVID 19 के मरीज को पिछली बार जो दवा देकर हम ठीक किये थे वो दवा उसके वापसी पर कारगर होगी ये कहना बहुत कठिन होगा  
ऐसा हमने पहले भी कई बीमारियों में देख चुके हैं कई बीमारी पहले जिस दवा से ठीक हो जाती थी अब वो दवा उनपर कोई असर नही डाल पाती है कारण बीमारी उस दवा प्रतिरोधक क्षमता अपने अंदर विकसित कर लेती है और ऐसा COVID 19 वायरस नही करेगा ये सोचना बेबकूफ़ी ही होगी  
वैसे भी ये वायरस अभी तक के ज्ञात वायरसों में सबसे तेज है कम से कम मुझे तो यही लगता है   इसी लिये ये COVID 19 जब भी वापस आयेगा हर बार हमारे लिये नया ही रहेगा इसी लिये हम ये तो बिल्कुल ना सोचे की पिछली बार ऐसे ठीक कर लिये थे अब सब सेट है  
अब जैसे ही आयेगा हम इस पर काबू पा लेंगे भगवान करे ऐसा ही हो पर मुझे इसकी बिल्कुल उम्मीद नही है इन्ही सब को देखते हुए हम ये कह सकते हैं की वैक्सीन बनने तक ये बार - बार कही ना कही आते ही रहेगा  
और इससे बचने के लिये वहाँ LOK DOWN सील किया जाता ही रहेगा और कोई चारा ही नही है कम से कम अभी तो नही दिख रहा है
अब अगर हम पहले मतलब की बात करे तो ये बहुत ही भयावह ,जटिल कठिनाई बाली बात है क्योकी अगर ये सच है  
की COVID 19 अपना स्वरूप बदलता है तब तो ये मानव जाती के लिये सदैव के लिये एक खतरनाक स्थिति होगी क्योकी की सबसे पहले वैक्सीन बनाने के लिये इस के स्वरूप को बेहतर से बेहतर तरीके से जानना जरूरी होता है  
जिसे देखकर ही वैक्सीन की खोज की जाती है अब यदि हम ये इसके किसी एक स्वरूप पर के जानकारियां इकठ्ठा करके उसके लिये वैक्सीन बना भी ले तो सम्भवतः वो वैक्सीन COVID 19 के उसी स्वरूप पर प्रभावी होगा ना कि COVID 19 दूसरे स्वरूप के मरीजो पर जैसे की कई बीमारी ऐसे हैं जो होते तो एक ही बीमारी पर अलग अलग स्टेज में अलग अलग समस्या उतपन्न करते हैं  
और इनके लिये दवाई भी अलग अलग स्टेज की अलग अलग होती है और ये एक बहुत बड़ी चिंता की बात होगी क्योकी फिर फिर पूरी दुनिया की COVID 19 के हर दिखने बाले स्वरूपों पर बारी - बारी से रिसर्च कर वैक्सीन खोजनी होगी  
और इस काम मे लम्बा समय लगेगा और जब तक हमारे पास COVID 19 के उस स्वरूप का वैक्सीन नही होगा हमारे पास LOK DOWN ही एक मात्र रास्ता होगा अतः दोस्तो इस LOK DOWN से मुझे नही लगता बहुत जल्दी पीछा छूटने बाला है  
हम लोग जितनी जल्दी इस LOK DOWN में जीना सीख लेगे उतना ही अच्छा होगा हम सबो के लिये
दोस्तो मेरे और भी ब्लॉग है जिसकी LINK  में नीचे दे रहा हूँ एक बार जरूर उन ब्लॉगों को खोल कर देखे

                COVID 19 Lok DOWN समाधान या समर्पण -    2


             नये डिमैट बालो या नये निवेशकों का स्वर्णिम समय


दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर ब्लॉग पाना चाहते हैं तो अपना email डाल कर सब्सक्राइब फॉलो जरूर करे यदि आप ये ब्लॉग किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं तो उनके EMAIL डाल कर उनके EMAIL को सब्सक्राइब करके मेरा हर ब्लॉग उन तक भी पहुँचा सकते हैं

: धन्यवाद :

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...