Showing posts with label गांधी की गलती 55 करोड़ पाकिस्तान को दिलाना. Show all posts
Showing posts with label गांधी की गलती 55 करोड़ पाकिस्तान को दिलाना. Show all posts

Friday 22 November 2019

गांधी की गलती 55 करोड़ पाकिस्तान को दिलाना

दोस्तों आइये जाने ५५ करोड रुपए की कहानी जो भारत ने पाकिस्तान को दिए थे। कहा जाता है । कि ये रुपए मांगे तो पाकिस्तान ने टेंट खरीदने के लिए थे । पर उसने इसका उपयोग भारत के खिलाफ किया था । पाकिस्तान ने  इससे हथियार खरीदे थे। पटेल ने इसकी आशंका पहले ही जाहिर करते हुए यह राशि पाकिस्तान को देने से मना कर दीया था । तब गांधी ने आमरण अनशन करने की धमकी दे दी थी ।
पाकिस्तान के नापाक इरादे इसके बनने से पहले ही इसके संस्थापकों के मन में हिलोरे मार रहे थे। जब भारत का बंटवारा हुआ उस समय भारत के खजाने में १५५ करोड रुपए थे।
भारत ने पाकिस्तान को २० करोड रुपए पहले ही दे दिए थे। जीस के बाद पाकिस्तान की सेना कबाइलियों के भेष कश्मीर पर आक्रमण कर दिया। पटेल ने करा रुख अपनाते हुए तत्कालीन सेना अध्यक्षों को आदेश देकर कश्मीर में भारतीय फौज भिजवाई।
भारतीय फौज ने कश्मीर पहुंचकर पाकिस्तान की सेना को खदेर दिया।
इसके बाद पटेल और नेहरू ने तय किया था । कि जब तक पाकिस्तान महत्वपूर्ण समझौतों को नहीं मान लेता तब तक उसे शेष ५५ करोर रुपए नहीं दिए जाएंगे। पटेल ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान को यह करोडों रुपया दिया गया तो वो इसका उपयोग भारत के खिलाफ करेगा। जब इस बात का पता माउंटबेटन को चला तो उसने गांधी को मना लिया।
गांधीजी ने नेहरूजी और पटेल से बात की जब दोनों ने मना किया कर दीया । तो उन्होंने आमरण अनशन की धमकी दे दी। इसके बाद भी पटेल तो नहीं माने पर रहे नेहरू गांधी के आगे झुक गए और पाकिस्तान को ५५ करोर रुपए देने के लिए राजी हो गए। उन्होंने यह पैसा जनवरी १९४८ के पहले सप्ताह में पाकिस्तान को दिलवा दिया।
गांधी के कहने पर जब ५५ करोड रुपए पाकिस्तान के पास पहुंच गए उसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने कश्मीर पर फिर से हमला कर दिया। इधर हमला उधर गांधीजी बोल मैं पाकिस्तान जाऊंगा
५५ करोड रुपए मिलने के बाद पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर किए गए हमले से निपटने के लिए भारत रणनीति बना ही रहा था ।
 कि गांधी ने अचानक पकिस्तान जाने का निर्णय ले लिया। भारत सरकार के ऊपर दबाव बनाने के लिए गांधीजी ने सात फरवरी १९४८ को लाहौर में अनशन पर बैठने की बात कही।
उस समय यह पाकिस्तान की राजधानी थी। इस्लामाबाद को पाकिस्तान की राजधानी बाद में बनाया गया।
दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा ।
 और अगर मेरे हर ब्लॉग को पाना चाहते है तो सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा । ताकी मेरे ब्लॉग लिखते ही आप को खबर मिल जाये । साथ ही यदि आप अपने जानने बालो तक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है । तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को  भी सब्सक्राइब कर सकते है ।
 आप के सुझाव व विचार के द्वारा ही आप तक बेहतर से और बेहतर ब्लॉग पहुँचेगा । यदि आप अपने जानने बालो तक भी ये ब्लॉग पहुँचाना चाहते है । तो उन का ईमेल देकर उनके ईमेल को  भी सब्सक्राइब कर सकते है ।

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...