Tuesday 9 February 2021

किसान तो बहाना मकसद सत्ता पाना ?

                                                 किसान तो बहाना मकसद सत्ता पाना ?

दोस्तो आप में से बहुत से लोगों को शायद आपत्ति हो पर दोस्तो मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ इस पर जड़ा गौर जरूर कीजियेगा दोस्तो ही कहिये सीमेंट, लोहा,कार, बिस्कुट ,दवाई तमाम चीजो की कीमत वही तय करते हैं जो इसका उत्पादन करते हैं क्योकी लागत लाभ तय करने का अधिकार उसके उत्पादन को ही है मैने अनेकों बार प्रधानमंत्री मोदीजी को लिखा था  

की जब उद्योगपति अपने उत्पादको की कीमत तय करते हैं तो फिर अनाजों को उगाने बाले किसान अपने द्वारा उगाये गये अनाजों की कीमत क्यो नही तय कर सकते हैं क्योकी असल लागत उस पर कितना लाभ चाहिये ये तो उसे उपजाने बाले किसानों को ही तय करने का अधिकार होना चाहियें और जब मोदिजी ने नये कृषि कानून बनाकर ये अधिकार किसानों को दे दिये तो मुझे बहुत खुशी हुई  

वैसे मैं किसान नही हूँ पर ये किसानों का हक था जो आखिर कार किसानों को मिला अब किसान अपनी फसल की कीमत तय करेंगे उन्हें जहाँ मन माफिग कीमत मिलेगा वहाँ वो बेच पाएंगे अब आप ही कहिये ये सही है । दोस्तो आप मेसे किसीने ये सुना की कोई कम्पनी अपने उत्पादों की कीमत तय करने के लिये दबाब डाले बिल्कुल नही  

दोस्तो आप ने कभी सुना की केसर उपजाने बाले,आम,लीची,सेव,काजू आदि जैसे हजाड़ो फसल उगाने बाले किसान ने सरकार से कही हो कि वो उनके द्वारा उपजाए फसलों की कीमत तय करे बिल्कुल नही सुनी होगी दोस्तो ऐसा क्यो क्योकी ये किसान भली भाँति जानते हैं कि उनके द्वारा उपजाई गई फसल उच्य गुणवत्तापूर्ण है इनकी माँग भी बहुत है  

तो दोस्तो आप ही कहिये जब ये लोग ऐसा कर सकते हैं तो फिर धरने पर बैठे किसान ऐसा क्यो नही करते तो दोस्तो असल मे धरने पर बैठे किसान वास्तविक किसान नही है धरने पर बैठने बाले वो किसान है जो सिर्फ और सिर्फ धान गेंहू उगाने बाले लोग हैं वो भी घटिया गुणवत्ता बाली ये लोग चाहते हैं कि इन लोगो की घटिया उपज को सरकार मंहगे दरों पर खरीदते रहे  

अब आप ही कहिये कोई भी घटिया अनाज लेगा क्योकी सरकार खरीद कर तो जनता को ही देगी धरने पर बैठे लोगों ने शुरू में कहा की ये कोई राजनीतिक मंच नही है पर अब तक तो आप लोग देख ही चुके होंगे की इस किसान आंदोलन में कौन कौन सी पार्टी पहुँची है

दोस्तो विपक्षी दल को मोदिजी के खिलाफ कोई मुद्दा मिल ही नही रहा है इसी लिये विपक्षी दल अब सही गलत देखना छोर कर कोई भी विरोध प्रदर्शन होता है तो उस में जी जान से जुट जाते हैं ऐसा इस से पहले CAA, NRC विरोध प्रदर्शनो में हम लोग देख ही चुके हैं ये सभी विपक्षी दल इन मुठी भर किसानों को धरने पर बैठने के लिये विभिन्न तरह के सहयोग कर रहे हैं  

ताकि मोदीजी परेशान हो अब आप खुद सोचिये दोस्तो किसान आंदोलन स्थल पर जैसी सुविधाएं मिल रही है वो किसान कहा से जुटाते जब की लोग कहते हैं देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं है ना अजीब सबसे अजीब तो ये है दोस्तो की एक पाकिस्तीनी पॉर्न स्टार इस पर ट्वीट करता है तो व्यूटी प्रोडक्ट बेचने बाली ट्वीट करती है, तो एक पर्यावरण संरक्षण में लगी लड़की ट्वीट करती है  

वो भी विदेश से है ना कमाल दोस्तों अब आप ही कहिये जिस किसान बिल को अभी तक पूरा यहाँ के किसान नही समझ पाये उस किसान बिल को ये विदेशी इतना समझ गये की रॉय भी देने लगे क्या इस बात पर आप को शक नही होता है

अब भी समय है ये किसान तो बहाना है असल मे तमाम विपक्षी दल सत्ता में वापसी के लिये लगे हैं सच समझिये नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।👇

                                            मुफ्त बिटकॉइन

           👉 http://deeptbr.blogspot.com/2021/02/blog-post.html

                                                  INDEX में ही निवेश

          👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/02/index.html

 ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                              : धन्यवाद :

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...