Showing posts with label फ़िरोज गाँधी अप्राकृतिक मौत या साजिश. Show all posts
Showing posts with label फ़िरोज गाँधी अप्राकृतिक मौत या साजिश. Show all posts

Friday 13 March 2020

फ़िरोज गाँधी अप्राकृतिक मौत या साजिश


दोस्तों फिरोज खान उर्फ फिरोज गाँधी का नाम तो सुने ही होंगे इंदिरा के पती उनके बारे में ही आज ये ब्लॉग में लिख रहा हूँ  
 दोस्तों कमल नेहरू को वो शुरू से ही ना पसन्द थे वैसे तो पसन्द उन्हें नेहरू भी नही करते थे पर वो गाँधी सत्ता के लिये चुप थे
 दोस्तों पर शादी के बाद फिरोज के चाल - चलनों से नेहरू भी आजिज होगये थे और इसी लिये उन्होंने फिरोज के आनन्द भवन में आने की मनाही कर दी थी शादी के बाद धीरे - धीरे इंदिरा भी फिरोज की सच्चाई जानने लगी थी  
और उन्हें भी उनसे नफरत होने लगी थी इन सब के बाबजूद फिरोज राजनीतिक कारणों से ये लोग फिरोज को झेलते जा रहे थे  
फिरोज के और इंदिरा के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया था की फिरोज इन बंदिशों से तंग आकर तलाक लेने का विचार भी बना चुके थे  
और तलाक के बाद उन्होंने अपनी दूसरी शादी का इंतजाम भी कर लिया था पर ये वो जानते थे  
की ये काम उस समय उतना आसान नही था पर वो इस फिराक में लगे हुए थे पर जब तक वो तलाक ले पाते दूसरी शादी कर पाते उनकी अप्राकृतिक मौत होगयी चुकी उस समय वो नेहरू गाँधी परिवार के लिये तिरस्कृत हो चुके थे  
इसी लिये उस समय कोई मीडिया हाउस ने इस खबर को प्रकाशित या खोजबीन करके गाँधी नेहरू परिवार का कोपभाजन नही बनना चाहता था मात्र कुछेक जगहें इस खबर को जगह दी गयी वो भी नाम मात्र की  
यही सब कारण रहा की इंदिरा के समाधी पर तो उनके बेटे ,बहुएं, पोते,पोती अन्य परिवार के सदस्य हमेशा जाते रहते हैं पर इन मे से कोई भी अपने पिता,दादा,नाना,ससुर की समाधि पर कभी नही गये आखिर क्यों क्या ये सोचनीय विषय नही है  
आखिर ये लोग खून तो फिरोज के ही है मरने के बाद भी उनकी कब्र पर कोई भी परिवार का सदस्य का नही जाना क्या ये सही है या राजनीतिक लाभ के लिये ही फिरोज को अपना कर फिर उनका त्याग करना क्या सही है देश मे बहुतों को तो ये भी पता नही होगा की इंदिरा के पति की कब्र है कहा  
क्या तलाक लेने दूसरी शादी करने के विचार के बाद उनकी अप्राकृतिक मौत क्या कुछ शन्देह नही उतपन्न करता है वैसे आप लोग खुद बहुत समझदार हैं क्योकी ये पब्लिक है ये सब जानती है  

 और भी ब्लॉग है जिसकी link में नीचे दे रहा हूँ एक बार जरूर उन ब्लॉगों को खोल कर देखे


                                          गिरते हुए बाजार में क्या करें

                       http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2020/03/blog-post.html

                                                     बजार अभी गिरा कहाँ

                      http://jhaleshwarsinghpachhi.blogspot.com/2020/03/blog-post.html

                          


दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर ब्लॉग पाना चाहते हैं तो अपना email डाल कर सब्सक्राइब फॉलो जरूर करे यदि आप ये ब्लॉग किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं तो उनके ईमेल डाल कर उनके ईमेल को सब्सक्राइब करके मेरा हर ब्लॉग उन तक भी पहुँचा सकते हैं

: धन्यवाद :

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...