Saturday 27 June 2020

सब का साथ सब का विकास का काला सच !


सब का साथ सब का विकास दोस्तो पिछले कई सालों से ये डॉयलॉग काफी सुना होगा आप लोगो ने मेरे आज का विषय यही है दोस्तो आप लोगो ने कभी ये सोचने की कोशिश की की इस मनलुभावन डॉयलॉग का सच क्या है मैने ये कोशिश की और फिर जो मुझे दिखा वो इस डॉयलॉग के ठीक विपरीत मिला  
यानी सब का साथ सब का विकास नही होरहा है  
बल्कि इस डॉयलॉग को देश भक्तों का साथ उद्योगपतियो का विकास कहना सही होगा अब आप ही लोग बताइये सरकार की किस योजनाओं से सभी देशवासियों का भला हुआ मुझे तो एक भी नही मिला आप भी कोशिश कर के देख लिजिये शायद मिल जाये दोस्तो सरकार की हर योजनाओं में किसी जाती विशेष को ही फायदा हुआ  
कोई योजना में किसी जाति वर्ग के लोगो को फायदा मिलता है तो किसी योजनाओं में किसी जाति वर्ग को फायदा होता है वो चाहे उज्ज्वला योजना ,आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना ,आदि कुछ भी हो ऐसी कोई योजना लाई ही नही इस सरकार ने जिससे सभी भारतीय को फायदा हो  
ऐसे में आप सब का विकास कैसे कह रहे हैं  
ठीक इसी तरह दो जब साथ कि बात आती है तो आप सबका साथ कहते हैं जब कि पूरी दुनियां और आप भी अच्छी तरह जानते हैं कि आप का साथ सिर्फ और सिर्फ वही दे रहे हैं जो देशभक्त है वैसे लोग को आतंकवादी को बचाने रात में HC पहुँच गये थे  
वैसे लोग आपका साथ कहा दे रहे थे फिर बार - बार सबका साथ कहना बहुत गलत है वैसे ही आपकी सरकार बनने के बाद सिर्फ दो घराने का फायदा हुआ अब आप ही मुझे बताइये की क्या देश में अगर शच में विकास होता तो सभी बिजनेस घराने को फायदा होता ना की सिर्फ दो घराने को  
जिनमे से एक घराने को तो आपकी सरकार में पता नहीं क्या खजाना मिल गया कि वो भारत की सबसे बड़ी कम्पनी बन गयी इस घराने के लोग पर कड़ोरो बकाया है  
फिर भी इन्हें हजाड़ो करोड़ो का ऑर्डर दे दिया गया तो दूसरे घराने को इधर प्रोजेक्ट्स मिला नही की हजाड़ो कड़ोरो का लोन मिल गया ऐसे अनेकों बकाया है कितनो को गीनाऊ आप की सरकार है  
आप जिसका चाहे भला करे कोई आप को रोक नही सकता  पर सर मै तो वश ये कहना चाहता हूँ की हर सरकार की तरह आप जनता को ठगिये मत  
क्योकी आप का डॉयलॉग सब का साथ सब का विकास शुन शुन कर अब गरीब जनता डिप्रेशन में जा रही है क्योकी वो अच्छी तरह जानते हैं कि आपके सबका साथ सबका विकाश की सच्चाई आपके साथ देशभक्त दे रहे हैं जो गाँधी के तीन बंदर नही है जो ना सही देखती है  
ना सही सुनती है और ना ही सही बोलती है वश आप अपने डॉयलॉग को देशभक्तों का सा विकास दो रानों का कहा कीजिये फिर किसी को किसी बात की शिकायत नही रहेगी ये तो बहुत आसान काम है उम्मीद है आप अपना डायलॉग्स जरूर सुधार लेंगे
दोस्तो  कुछ और रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली ब्लॉगों  का  मै नीचे LINK दे रहा हूँ  एक बार इन ब्लॉगों को भी क्लिक कर पढ़े उम्मीद है आप लोगो को ये ब्लॉग पसन्द जरूर आयेगी    
 
                                                           LINK 👇

                         RUSELT का प्रभाव शेयर शेयर बाजार पर (भाग 2)

                          RUSELT का प्रभाव शेयर शेयर बाजार पर (भाग 3)
👉                 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2020/06/ruselt-3.html

                                                        

दोस्तो आप लोगो को ये ब्लॉग कैसा लगा कॉमेंट कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर ब्लॉग पाना चाहते हैं तो अपना EMAIL  डाल कर सब्सक्राइब फॉलो जरूर करे  
यदि आप ये ब्लॉग किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं तो उनके EMAIL डाल कर उनके EMAIL को सब्सक्राइब करके मेरा हर ब्लॉग उन तक भी पहुँचा सकते हैं

: धन्यवाद :

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...