Tuesday 21 September 2021

मोदीजी की चीन भक्ती ?

                                                                मोदीजी की चीन भक्ती ?

दोस्तों आज के ब्लॉग के शीर्षक देख कर आप में से बहुत से लोग चौक जायेगे पर सच कुछ ऐसा ही दिखाई पड़ता है । आप लोग यकीन मानिये अगर आप लोग मेरा ये ब्लॉग पूरा पढेंगे तो आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जायेगा की कही सच में तो मोदीजी चीन की भक्ति में तो नही लगे हैं । तो आइये बिना देर किये हम लोग इस ब्लॉग को शुरू करते हैं ।

दोस्तों ये तो आप लोग सब भली भांति जानते ही है । की आजादी के बाद से अब तक हिन्दुस्तान के दो ही कट्टर दुश्मन हुए हैं । पहला पाकिस्तान और दूसरा चीन इन दोनों ही देशों ने हिंदुस्तान के जमीन पर नाजायज कब्जा कर रखा है । दोस्तों आप लोग तो ये अच्छी तरह जानते ही है की पाकिस्तान ने भारत की जितनी जमीन पर कब्जा किया हुआ है । 

उससे बहुत अधिक जमीन पर चीन ने कब्जा कर रखा है । जैसे शायद ही कोई महीना ऐसा गुजरता हो जब पाकिस्तान ने गोला - बारी या आतंकवादियो की घुसपैठ ना की हो ठीक इसी तरह शायद ही कोई महीना ऐसा हो जब चीनी लोग भारतीय सीमा में ना घुसते हो ये अलग बात है । 

की पाकिस्तान की गोला - बारी व आतंवादियों की घुसपैठ की घटनाओं को भारतीय मीडिया बड़े चाव से कभर करती है । जिसके कारण देश का बच्चा - बच्चा जान जाता है । इसके ठीक विपरीत चीनी घुसपैठ को सरकार  और मीडिया दोनो किसी निजी स्वार्थ के कारण छुपा देते हैं । 

जिसके कारण हमें कुछ पता ही नही चल पाता है । पर दोनों ही देश ये लगातार बर्षो से करते ही आ रहे हैं । यकीन मानिये दोनो देशो से लगे सिमा क्षेत्रो में आप जाकर मेरी बातों की सच्चाई पता कर सकते हैं । दोस्तों पाकिस्तान से आखरी लड़ाई हमारी कारगिल युद्ध में हुई थी ।

और ये 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक चली थी । जिस में हमारे वीर शहीदो ने हमे जीत दिलाई और पाकिस्तानीयो को खदेड़ कर भगा दिया था । इस घटना को हुए लगभग 13 साल होगये । ठीक इसी तरह हमरा विवाद चीन के साथ ढोकलाम में शुरु हुआ था ।

इसकी शुरुआत 16 जून 2017 को हुई थी । और इस विवाद का नतीजा क्या हुआ वो तो कमो बेश हम सबको पता चल गया पर उस विवाद से एक बात बिल्कुल साफ हो गई की चीन की बुरी नजर अब भी हिंदुस्तान पर है । और जब भी जैसे ही उसे मौका मिलेगा वो वो हिंदुस्तान की जमीन को हथियाने से चुकेगा नही । और बिल्कुल उसी मनसा से वो हाल फिलहाल में

डोकलाम में चीनी सेना भारतीय सीमा में घुस गये और 16 जून को जब इसी विषय पर मीटिंग करने चीनियों ने भारतीय सेना को बुलाया था । और उसी दौड़ान हमारे निहथे सैनिकों पर जैसा की चीन की पुरानी आदत है ।

धोखे से बार करना उसने वैसे ही हमारे सेनिको पर धार दार ओजारो से बार किया इस झड़प में कई भारतीय व चीनी सैनिकों की मौत भी होगई ये खबर काट छाट के जरूर मिया ने कभर की थी । पर इस घटना के बाद चीन बहुत ही आक्रमक हो गया था । 

पर हमारे वीर सेनिको ने डोकलाम के दुर्गम ऊँची जगहों पर जाकर कब्जा कर लिया वो तमाम ऐसी जगहे थी जहाँ रहते चीन डोकलाम में रह ही नही सकता था । पूरी चीनी सेना भारतीयों के गन पॉइंट पर थे । तब मजबूरी वश चीन बात चीत के लिए राजी हुआ था । पर दोस्तों बात चीत शुरू हुई सब तय हाउस चीन पीछे हटना शुरू हुआ नही था । 

पर हमारी सेनाओं को सरकार ने उन दुर्गम और महत्वपूर्ण जगहों से हटा लिया वहाँ से भारतीय सेना हटी की चीन अपनी पुरानी सोच पर आ गया । दोस्तों डोकलाम विवाद से पहले भारतीय सैनिक पेट्रोलिंग करने फिंगर 8 तक जाया करते थे । पर अब जो बात चीत हुई है । उसके हिसाब से अब भारतीय सैनिक फिंगर 4 तक ही पेट्रोलिग किया करेगे । अर्थात इस घुसपैठ में भारतीय सीमा फिंगर 8 से फिंगर 4 पर  आगई । 

दोस्तो अगर हमारी सेनाओ को उन ऊँचाई बाली महत्वपूर्ण स्थानों से नही हटाया जाता तो यकीनन हमर चीनी सेनाओं को कम से कम फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग के लिए मजबूर कर देते ये सिर्फ मैं नही BBC ने भी इस पर अपनी कभरेज की और लगभग यही सब कहा । अब सवाल आता है । 

की सेनाओं को उन ऊँचाई बाले पॉइंट से हटाकर बॉर्डर को फिंगर 8 से फिंगर 4 पर की लोभ से लाया गया ये जाँच का विषय जरूर है । और सबसे कमाल बात है । सरकार के सभी मंत्री एक सुर में अब भी कहते हैं । चीन ने हमारी एक इंच जगह नही हड़पी । और लोभी मीडिया भी मौन ही है ।

दोस्तों मोदी की चीन भक्ति नाम के शीर्षक बाला ये ब्लॉग बड़ा हो गया है । अतः इस को दो भागों में बांट रहा हूँ । और इस पहले भाग के इस ब्लॉग को यही समाप्त करने की आज्ञा चाहता हूँ । इस ब्लॉग के शेष अंश आप मेरे अगले ब्लॉग मोदी की चीन भक्ति P 2 में बहुत जल्द पढेंगे आप लोगों हो हुई इस असुविधा के लीये में क्षमा प्रार्थी हूँ ।

दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएग                                                                                                                        👇

             शेयर बाजार /stock मार्केट है क्या ?

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/08/%20%20%20%20.html

            शेयरों के दाम नहीं नाम देखे !

👉 http://deeptbr.blogspot.com/2021/09/qty-10-1-101000-10000-10-1000-2-5-2000.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHAREFOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                                : धन्यवाद :

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...