Saturday 26 December 2020

ताज नही गीता बना प्रतीक ?

                                                      ताज नही गीता बना प्रतीक ?

 दोस्तो सरकार कोई भी हो घर पे मनी ऑर्डर नही भेज सकती है ये जान ले वो मोदीजी का विरोध करते हैं तो बात समझ आती है क्योकी मोदिजी ने उन लोगो के मंसूबों पर पानी फेर दिया है तो वो तो विरोध करेंगे ही पर दोस्तो आप सनातनियो को मोदिजी का साथ देने में क्या दिक्कत हो रही है  

मुझे पता नही हमारे और आपके इसी के चक्कर में अपना देश 820 साल गुलाम रहा था ये आप लोग भूल गये क्या दोस्तो मोदिजी के राज में नित नये नये इतिहास रचे जा रहे हैं जिसका शायद आप लोगो में से बहुतों को पता भी नही चलता  

पर उन कामों से देश और सनातनियों का मान सम्मान लगातार बढ़ रहा है वैसा ही एक काम है ताजमहल को हटा कर गीता को देश का प्रतीक चिन्ह बनाना दोस्तों देखने मे भले ही ये बहुत छोटी सी बात लगे पर जड़ा गहराई से सोचियेगा तो इस का मतलब महत्व दोनो समझ जायेगा  

दोस्तों मोदिजी जब प्रधानमंत्री बने तो वो राष्ट्रपति जी से मिलने राष्ट्रपति भवन गये वहाँ से लौटते समय उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ताजमहल दिया तो मोदिजी ने प्रणब मुखर्जी से पूछा ये तो राष्ट्रपति जी ने कहा की जो भी देश या विदेशों से कोई राष्ट्रपति भवन आते हैं  

तो उन्हें ये ताजमहल देश के प्रतीक के रूप में दी जाती है दोस्तो जड़ा सोचिए कोइ कब्र किसी देश का प्रतीक कैसे हो सकता है पर क्या कहे तब हम सनातनी तत्काल ही कांग्रेस की गुलामी से आजाद हुए थे तो मोदिजी ने पूछा की ये ताजमहल ही क्यो तो राष्ट्रपति जी ने कहा की ये तो बरसों से चली रही परम्परा है जिसे हर राष्ट्रपति निभाते रहे हैं  

पर ये कहते वक्त राष्ट्रपति जी ने ये सोचा भी नही होगा की इस राष्ट्रभक्त को ऐसी देश विरोधी सनातनी विरोधी परम्परा से शख्त नफरत है और ये इस परम्परा को भी खत्म कर देंगे वहाँ से मोदिजी आवास पर आये और आवास पर आते ही देश के तमाम बेहतरी पब्लिसर को बुलाकर उन्हें  गीता का प्रिंट कर जल्द से जल्द एक सैम्पल देने को कहा और जिस पब्लिशर्स का प्रिंट सबसे अच्छा था  

उन्हें गीता छपने का आर्डर दे दिया और उस पब्लिशर्स की छापी हुई गीता लेकर राष्ट्रपति भवन पहुँच गये और वहाँ सभी कागजी करवाई सम्पन्न कर के राष्ट्रपति जी को गीता देते हुए बोले की आज से राष्ट्रपति भवन में जो भी देश या विदेश से आयेगे उन्हें देश के  प्रतीक चिन्ह के रूप में ये गीता दीजियेगा  

और उस समय से देश का प्रतीक चिन्ह ताज से बदल कर गीता हो गई है दोस्तों कल तक जिस गीता को हम अपने घरों में पूजते थे उस गीता को आजादी के 70 साल बाद देश का प्रतीक बना देने बाले मोदीजी का साथ अगर देशभक्त सनातनी नही देगे तो कोई देगा जागिये और देश की वर्तमान स्थिति को देखिये और फिर सोचिये मोदिजी है तब इतने जुल्म कहि मोदिजी नही रहते तब क्या होता

दोस्तो  नीचे रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी                                                                                                                                                                     👇

                                                          चर्चित शेयरों से रहे दूर ?

                👉  http://deeptbr.blogspot.com/2020/12/%20%20%20%20_20.html

                                                           WAIT WATCH THEN INVEST

                      👉http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2020/12/%20Wait%20watch%20then%20invest.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो  

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

: धन्यवाद :

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...