Thursday, 20 May 2021

26/11 का मुजरिम कौन ?

                                                         26/11 का मुजरिम कौन ?

आप में से किन्ही से अगर ये पूछा जायगा की मुम्बई में होने बाले 26/11 का असली मुजरिम कौन तो आप लोग बेशक कहेंगे पाकिस्तान और ये जबाब सही भी है पर मैं आप लोगो से पूछना चाहता हूँ की क्या सिर्फ कोई पाकिस्तान में बैठ कर इतने बड़े आतंवादी घटना को अंजाम दे सकता है  

तो मैं कहूंगा बिल्कुल नही उन पाकिस्तानियों को अपने देश के अंदर लोगो की मदद जरूर मिल रही थी नही तो ये नाम मुमकीन था और अंदर के भी कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति क्यो की 26/11 के आतंवादी हमले समय हुए तमाम घटनाओं पर गौर करेंगे तो आप लोगो को भी मेरी बातों पर यकीन होगा पर इस पर गौर देश भक्त बनके करेंगे तो अगर दरबारी बन कर करेंगे तो फिर तो राम जाने दोस्तो

1) दोस्तो भारत की नोसेना काफी बड़ी है हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना रखते हैं जाहिर है नो सेना का आकार भी उसी अनुसार है वैसे भी भारत की तीनों सेना खास कर पाक की तरफ कुछ ज्यादे ही मुस्तेद रहते हैं और ये जरूरी भी है  

तो ऐसे में इतनी आसानी से कोई पाकिस्तीनी बोर्ट क्या अपने देश घुस सकता है मुझे तो ऐसा बिल्कुल नही लगता है खैर बोर्ट छोटा होने के कारण नोसेन की नजर में नही आई होगी पर उस इलाके में कोस्ट गार्ड भी गस्त करते हैं उन्हें भी वो वोट नही दिखा खैर ये भी में मान लेता हूँ  

तो जो खुफिया विभाग बालाकोट के आतंकवादी कैम्प में कुल ऐक्टिव फोनों की संख्या बता सकती है वो खुफिया विभाग उन आतंवादियों पाकिस्तीनीयो के बीच हो रही रास्ते भर की बातों को नही पकड़ पाया कि एक नम्बर से लगातार बात होरही है  

समुद्र के बीच से पाकिस्तान में जरूर नही पकड़ आयी तो कमाल है खैर जब बोर्ट तट पर आई तो किसी ने भी इस इस अनजान बोर्ट या उन चारों पर ध्यान नही दिया होगा नही दोस्तों इतना कुछ होना कठिन है इन मे से कही ना कहीं किसी ना किसी ने इस बोर्ट को नोटिस जरूर ही किया होगा  

और मुझे अपने सेनापर इतना भरोसा है कि मुझे पूरी उम्मीद है की जिन्होंने भी इस बोर्ट इन आतंकवादियों को देख उन्होंने निश्चित ही रिपोर्ट भी किया ही होगा पर किसी बहुत पहुँच के व्यक्ति ने उस रिपोर्ट को गायब करबा दिया होगा जो इस 26/11 के घटना के सूत्रधार नही तो पक्षधर जरूर थे  

जो इस घटना को कैसे मैनेज करना है । पहले से ही सोच बैठे थे और वो नही चाहते थे की इस घटना से वो जो लाभ उठाना चाहते थे उससे वो महरूम हो जाये इसी लिये जिस स्तर पर जो भी इस बोर्ट या उस में बैठे लोगों के बारे में जिस स्तर पर भी खबर दी होगी उसे दबबा दिया गया होगा  

जब सब साफ होगया की 26/11 की घटना को पाकिस्तान ने अंजाम दिया तो पाक के खिलाफ स्ट्राइक करने के लिये तैयार सेना को परमिशन क्यो नही दिया गया खैर अगर स्ट्राइक नही किया गया तो कम से कम पाकिस्तान का कठोर विरोध क्यो नही किया गया जिससे पाकिस्तान को कुछ आर्थिक हानी ही होती  

पर नही वश खाना पूर्ति की गई क्यो क्योकी अंदर से तो 26/11 की घटना को अपने लिये शानदार अवसर बनाने बाले लोग पाक का विरोध कैसे करते वो लोग तो बेचारे पाक को THANKS कहना चाहते थे पर राजनीतिक मजबूरी के कारण वो कह नही पाये होगे

2) अगर 26/11 की घटना के पीछे देश के अंदर मौजूद कोई बड़ी पहुँच के लोग नही थे तो फिर 26/11 की घटना की सच्चाई जानते हुए भी साधु सन्यासियों का नाम इस में घसीट कर उन्हें प्रताड़ित क्यो किया जाने लगा प्रशासन के द्वारा अदालतों के द्वारा  

सबसे ताज्जुब की बात की 26/11 के 15 दिन बाद ही सब जानते हुए भी मदनी,महेश भट्ट, दिग्विजय सिंह,अजीज बर्नी जैसे उस समय के गणमान्य लोगों ने एक किताब लिखी और उस किताब में उनलोगों ने कहा की 26/11 की घटना को आरएसएस ने अंजाम दिया

3) दोस्तो 26/11 को अभी के पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैसी यही अपने देश में ही थे वो इंडिया वूमेन प्रेस कोर क्लब जो 5 विन्ट्स पैलेस मेरेडियन होटल के पास है में ही मौजूद थे  

इस घटना की स्थिति संभालने के बजाय मनमोहन सरकार ने इन्हें रात के 2 बजे विशेष विमान से पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था की थी अब भी आप लोगो को अंदाजा नही लगा की ये 26/11 का मुजरिम कौन है

4) दोस्तों उस समय देश मे अंग्रेजों द्वारा बनाई गई पार्टी की सरकार थी और यकीन मानिये अगर जैसा की कांग्रेसियों ने कहा था की इस घटना को RSS ने अंजाम दिया तो फिर RSS के लोगो पर कोई करवाई की क्यो नही गयी  

कोई करवाई इस लिये नही की गई क्योकी कोई भी सबूत नही था। अगर उनकी बातें सच होती तो ये इमरजेंसी लगाने बाले RSS को इतिहास बना डालते 26/11 की घटना को रोका जा सकता था पर मुझे लगता है  

इस घटना से हिन्दू आतंवाद को जन्म देकर हिन्दुओ को बदनाम करने की कोशिश करना था इसी लीये शायद 26/11 को नही रोका गया और पाकिस्तान पर करबाए इस लिये नही किया गया क्योकी अगर पाकिस्तान पर करबाए करते तो फिर इस घटना के पीछे जो लोग शामिल थे  

डर था की पाकिस्तान उन नामो को ना खोल दे और अगर पाकिस्तान पर करबाए करते तो फिर हिन्दुओ पर ये आरोप कैसे लगा पाते । दोस्तो युग पुरुष बार - बार नही आता कुछ बड़ा पाने के लिये कुछ छोटा खोना पड़ता है आप सच बोल नही सकते तो कम से कम सच बोलने बाले को लाइक,फॉलो, सब्सक्राइब, कॉमेंट ,शेयर कर ताकत दो दीजिये

दोस्तो  नीचे कुछ रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी   👇

                                     GOLD LOAN ले ना ?

👉 http://deeptbr.blogspot.com/2021/02/GOLD%20LOAN%20%20.html

                   शेयर शेयर बाजार पर RESULT का प्रभाव (part2)

 👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/02/result-2.html

 ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं

दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो  

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा   साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

                                                                      : धन्यवाद :

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...