Saturday, 23 October 2021

मोदीजी की चीन भक्ती P2

                                             मोदीजी की चीन भक्ती P2

दोस्तों आप लोगो ने मोदी की चीन भक्ति P 2 शीर्षक बाली इस ब्लॉग के पहले भाग को उम्मीद है । जरूर पढ़ा होगा आइये आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम मोदी की चीन भक्ति शीर्षक बाली उस ब्लॉग के शेष अंश इस ब्लॉग में पढ़े

दोस्तों कहने का तातपर्य ये है की लगभग डोकलाम,उड़ी, पठानकोट आदि लगभग एक ही समय हआ था । और यकीन मानिये गलवान घाटी की ऊँची चोटियों से भारतीय सैनिकों के हटते ही चीन की गर्दन को मोदीजी की सरकार ने आजाद करवा दिया ये सब किस लोभ,स्वार्थ,डर या भक्ति के कारण हुआ भगवान जाने जिसका नतीजा है । 

की आज तक चीन के साथ अनेको स्तर की बात होने के बाबजूद वो भारतीय क्षेत्रो में जमा हुआ है । और यकीन मानिये मोदीजी ने चीन की गर्दन आजाद करवा दी है । अब वो हमारे क्षेत्रो से कभी नही जायेगा और धीरे धीरे वो सब क्षेत्र चीन का हो जायेगा जैसा बर्षो से होता आ रहा है । 

दोस्तों चीन की दो कदम आगे एक कदम पीछे की नीति जगत विदित है । और वो जरूर पीछे जाता अगर मोदीजी गलवान घाटी के उन महत्वपूर्ण जगहों से भारतीय सैनिकों को नही हटवाते पर चीन की भक्ती करनी जरूरी थी । मोदीजी के लिऐ इस लीये मोदीजी ने चीन को चुप चाप फ्री हैंड दे दिया और जनता से कह दिया की चीन ने हमारी एक इंच जमीन नही ली अगर ये सच है 

तो फिर भारतीय सेना आखरी बार फिंगर 8 तक पेट्रोलीग करने जब गई थी । उसके सबूत दे पर वो दे ही नही सकते बेचारी मीडिया लालच से इतनी लवरेज है । की देश व देश की जनता को देखता कौन है ।

अब दोस्तों एक मिनट के लीये अगर हम ये मान ले की चीन ने फिंगर 8 से फिंगर 4 पर बॉडर शिफ्ट नही कर या यूं कहे चीन गलवान में 1962 की जगहों पर ही है । तो ये बातचीत का दौर क्या पिकनिक करने के लीये हो रही है । और अगर चीन ने कब्जा नही किया है । 

तो हमारे सेनिको की हत्या कैसे और क्यो हुई जब सब पहले के ही जैसे था तो । मोदी सरकार भी कांग्रेस की तरह चीन भक्ति के कारण जनता से झूठ बोल रहे हैं । अब ये तो बिल्कुल वैसी ही बात है । जैसे पाकिस्तान भारत से हर जंग हारने के बाबजूद अपनी जनता को हमसे जीतता आया है । ये बताते आया है । उसी तरह कहि

मोदीजी भी अपनी जनता को झूठ कह रहे हैं । की चीन ने हमरी एक इंची जमीन नही हड़पी अगर ऐसा है । तो दोस्तों ये बेहद दुःखद है । क्योकी देश का प्रधानमंत्री ही यदी झूठ बोलने लगेगा फिर तो देश और जनता दोनो आज ना कल खत्म होंगे ।

दोस्तों लगातार चीन हमारी जमीन हड़पता है । और पाकिस्तान हमारी जान माल की क्षति करता है । दोस्तों मेरी समझ से देश और जनता जान माल की क्षतिपूर्ति बर्दाश्त कर सकते हैं । पर देश की जमीन की छती कोई भी देश व  देशभक्त उस की क्षतिपूर्ति नही कर सकते हैं । ये बेहद दुःखद है । और अगर अगर आप सच्चे देश भक्त हैं । तो आप चीन को पाकिस्तान से अधिक बड़ा दुश्मन मानेंगे ।

और यदि ऐसा है । तो हम पाकिस्तान से अधिक चीन पर सक्खती करेंगे । पर इसके ठीक विपरीत मोदी सरकार मोदी सरकार जहाँ पाकिस्तान के साथ अपने वार्ता व व्यापार बंद कर जनता की भावनाओ की इज्जय की है । तो दूसरी तरफ चीन के साथ अभी भारी आयात हो रहा है । 

और देश से अरबो खरबो रुपया लगातार चीन जा रहा है । आज भी अनगिनत app आदि चीन के अपने देश मे चल रहे हैं । आयात का तो ये हाल है । की पोलिथिन ,मच्छर अगरबत्ती तक हम चीन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं । और ऐसा हो रहा है । क्योकी जिस तरह मोदी सरकार ने पाकिस्तान पे

सख्त रवैया अपना कर पाकिस्तान से होने बाले आयात के बदले दूसरे देशों से उन वस्तुओं का आयात शुरू कर दिया ठीक उसी तरह मोदी सरकार चीन पर भी सख्त रुख अपना कर चीन से आने बाले वस्तुओं को दूसरे देशों से क्यो नही आयात करना शुरू किये हैं । तीन चार सालों का समय तो बहुत होता है । फिर आज भी देश से अरबो खरबो रुपये हम चीन क्यो जाने दे रहे हैं । 

जब की आज के समय में दुनिया में कोई ऐसा मुल्क नही है । जहाँ जो वस्तु मिलती है वो दूसरे मुल्क में ना मिलती हो दोस्तों हमसे से अच्छा पाकिस्तान है । जो भूखों मर रहा है । पर फिर भी हम से जीवन रक्षक दवाओं के अलावा कुछ नही ले रहा है । मोदीजी ने तो हमें पाकिस्तान से भी कमजोर सिद्ध कर दिया ऐसा आखिर केंद्र सरकार ने किस लोभ,डर,दबाब या फिर यू कहे भक्ति में किया ये जाने और विचार करने का विषय है । 

और सबसे ताज्जुब की बात है । मीडिया बाले क्यो इस बात को नही उठा रहे हैं । जितना अधिक हम चीन से कमजोर है उतना ही अधिक तो पाकिस्तान भी हमसे कमजोर है । पर वो तो अपनी देश भक्ति को नही छोड़ रहा है । फिर हमलोग क्यो नही चीन को छोड़ रहे हैं । है कोई जबाब मोदीजी के पास

दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                                             👇

           डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट डिपॉजिटरी परिचय !

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/09/%20%20%20%20.html

                            रेगुलेटर परिचय / प्रभाव

👉http://deeptbr.blogspot.com/2021/10/securities-and-exchange-board-of-india.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE व FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                              : धन्यवाद :

 

 

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...