Friday 26 November 2021

मनमोहन सिंह का कचरा कलेक्शन

                                                  मनमोहन सिंह का कचरा कलेक्शन

दोस्तों मेरे आज के ब्लॉग के शीर्षक को पढ़ कर आप में से बहुतों को अजीब लगा होगा । क्योकी देश के अधिकांश लोग मनमोहन सिंह को महान अर्थशास्त्री, स्कॉलर ,ज्ञानी और पता नही क्या - क्या समझे हैं । तो आईये दोस्तों आज हम मनमोहन सिंह की कचड़ा कलेक्शन बाली काली करतूतों पर बात करें । 

जिससे की पुरे देश में कभी भी भयानक त्रासदी शुरू हो सकती हैं । इस के बारे में जाने दोस्तों मनमोहन सिंह रबर स्टाम्प बाले प्रधानमंत्री ही नही थे बल्कि इन्होंने तो पुरे देश को ही पूरी दुनिया के लीये डस्ट बिन बना दिया । जहाँ दुनिया के विभिन्न मुल्क अपने हानि कारक कचड़ा डम्प कर सके । ह दोस्तों मैं बिल्कुल सच कह रहा हूँ ।

दोस्तों मनमोहन सिंह के कार्य काल में । लिवलेराइसन के नाम पर सैकड़ो ऐसे - ऐसे एग्रीमेंट साइन किये गये जिस के कारण पूरी दुनियां के विभिन्न देशों से रासायनिक,आणविक कचड़ा व मवेशियों का गोबर एग्रीमेंट करने बाले देश अपने देश से लाकर भारत में डम्प करेगे जो हजाड़ो मीट्रिक टन की मात्रा में होगी । 

डम्पीग करने बाले प्रमुख देश है । अमेरिका,कनाडा,हॉलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्टेलिया आदि दोस्तों । ये डम्पीग इन देशों ने करना शुरू भी कर दिया है । और ये सब कुछ किया उस रबर के स्टाम्प बाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 

दोस्तों इसी एग्रीमेंट के तहत अमेरिका की पेप्सी कोला नामक कम्पनी ने अपने देश का 10 हजाड़ मीट्रिक टन रसायनिक कचरा पहली मद्रास के एक गांव के पास डम्प किया और अब ये अपने यहाँ के हजाड़ो मीट्रिक टन रसायनिक कचड़ा केरल का एक सुंदर,मनोरम व दर्शनीय जगह है । 

वाईपीन दीप वही अमेरिका अब अपना रसायनिक कचड़ा डम्प कर रहा है । दोस्तों सबसे खतरनाक एग्रीमेंट तो कनाडा की एक कम्पनी के साथ साइन किया है । मनमोहन सिंह ने जिसके तहत कनाडा की ये कम्पनी दुनिया भर के देशों से आणविक कचड़ा लाकर भारत में डम्प करेगी । 

इस कम्पनी की बात पहले बंगला देश से चल रही थी । पर बंगला देश की सरकार को जब ये पता चला की डम्पीग आणविक कचड़ा होगा तो उन्होंने तुन्त मना कर दिया । क्योकी की इतनी समझ उन लोगो को हैं । की इस आणविक कचड़ा से क्या खतरा है । 

पर बेचारे इस अर्थशास्त्री को ये समझ नही थी । जिसके कारण उन्होंने इस एग्रीमेंट को साइन कर दिया । दोस्तों इसी कड़ी में हॉलैंड की कम्पनी से एक एग्रीमेंट साइन किया गया है । जिसके तहत हॉलैंड की ये कम्पनी अपने देश के सुगरों का एक कड़ोर टन गोबर हर साल भारत में लाकर डम्प करेंगी । 

दोस्तों जब मनमोहन सिंह से दिल्ली की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस एग्रीमेन्ट  पर सवाल किया गया तो इन महान बुद्धि सम्पन्न आदमी ने कहा की हॉलैंड के सुगरों का गोबर उच्य क्वालिटी का होता है । जब फिर इन से पूछा गया की वो कैसे तो इन्होंने कहा हॉलैंड के सुगरों को उनके माँस को स्वादिष्ट बनाने के लीये उन्हें सोयाबीन खिलाया जाता है ।  फिर जब उन से पूछा गया कि इतना सोयाबीन आता कहा से है । 

क्योकी दुनियाभर के एग्रीकल्चर साइनस के जानकार कहते हैं । की जिस खेत में 10 सालों तक सोयाबीन की खेती कर ली जाती है । 11 वे साल से वो जमीन बंजर हो जाती है । यही कारण है । की यूरोपीयन देशों में सोयाबीन की खेती नही की जाती है । हॉलैंड को तो सोयाबीन चाहिये ही था 

क्योकी हॉलैंड में सुगर पालन बहुत बड़ी मात्रा में होती है । हॉलैंड के सोयाबीन की जरूरत पूरा करने के लीये मध्यप्रदेश को सोयाबीन हब बना दिया गया है । यहाँ लाखों हेक्टेयर पर होने बाले खेती को बंद कर सोयाबीन की खेती शुरू करवाई गई है । अब जड़ा सोचिये जिस हॉलैंड को सोयाबीन की जरूरत है । 

वो जमीन बंजर होने के डर से अपने देश में सोयाबीन की खेती नही करता है । उसने अपने जरूरत को पूरा करने के लिए मनमोहन सिंह सरकार के साथ ये एग्रीमेन्ट किया की भारत सोयाबीन खल्ली हॉलेंड को भेजेगा और हॉलेंड सुगरों का करोड़ो टन गोबर भारत में लाकर हर साल डम्प करेगा । 

ये बुद्धि है इनकी इन को देश ने बेस्ट फाइनान्स मिनिस्टर का खिताब दिया है । इनकी बुद्धि देख लीजिये । और जब ये मामला अदालत में पहुँचा चुकी ये मामला पब्लिक इंटरेस्ट पीटिशन के तहत पहुँचा था । इस लिए अदालत ने नोटिस जड़ी कर दिया था । जिसका जबाब इन से देता नही बन रहा था । 

तब इन महानुभाव ने अपने को बचाने के लिए इस एग्रीमेन्ट को रद्द कर दिया आप आप लोग ही कहिये ये कितने बुद्धि मान है ।

दोस्तो नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आए                                                                                                           👇

           शेयर बाजार है क्या ?

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/08/%20%20%20%20.html

         डिपॉजिटरी पॉटीसिपेंट व डिपॉजिटरी परीचय !

👉http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/09/%20%20%20%20.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे । इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                    : धन्यवाद

 

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...