Tuesday 15 September 2020

भारतीय सत्तापक्ष में देशभक्ति का अभाव ?


दोस्तो जब से देश आजाद हुआ या उससे पहले भी और बाद में भी जो भी सत्ता में आये उन में देशभक्ति की भावना का अभाव रहा है जब की इसके ठीक विपरीत चीन में सत्ता में आने बाले लोग अपने देश के लिये सदा समर्पित रहे हैं जिसका ही नतीजा है
की चाहे सत्ता में वहाँ जो भी रहे हो उन्होंने अपने देशहीत को सर्वोपरि रखा उन्होंने अपने देश की भलाई के लिये हमेशा कठोर कदम भी उठाने से नही हिचके  
उन लोगो ने चीन के हर विभाग में देशभक्त लोगो को रखा चीन ने अपने देश को इसी सोच के चलते आत्म निर्भर बना दिया वहाँ कोई देश विरोधी हरकत करने की सोचता भी नही  
और अगर कोई ऐसा करता भी है  
तो उसे गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं वहाँ सत्ता में बैठा व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ अपने देशहीत के बारे में सोच कर योजनाओं को बनाता है  
जब की भारत में योजनाएं बनती ही घोटाले के लिये है कोई अपने NGO के नाम पर तो कोई अपने फाउंडेशन के नाम पर तो कोई अपने दोस्त उद्योगपति के लिये घोटाले करते हैं  
यहाँ यहाँ की शायद ही कोई योजना होगी जिसमें घोटाले नही हुए होंगे यहाँ सत्ता मतलब देश लूटने का लाइसेंस समझा जाता है  
सत्ता में आने बाला हर नेता किसी ना किसी घोटाला में शामिल होता ही है   जिसके कारण वो दूसरे घोटाला करने बालो के खिलाफ कुछ कर नही पता  
यहाँ के नेता अपने फायदे के लिये देश की सेना तक को नही छोड़ते यहाँ आप को कई ऐसे नेता मिल जायेंगे जो देश के दुश्मनों उपद्रवियों का गुणगान करते नही थकते जब कि पड़ोसी मुल्क चीन में ऐसा करना अपनी मौत को दावत देने जैसा है  
यहाँ आजादी से लेकर अब तक शायद ही कोई ऐसे नेता मिलेंगे जिन्होंने घोटाला ना किया हो पर चीन में घोटाले बाज नेता को खोजना बहुत ही कठिन होगा  
यहाँ सत्ता में आने बाला हर नेता पहले अपने लिये सोचता है फिर अपने पार्टी के लिये पर देश के लिये सोचने बाला सत्ता में पहुँच ही नही पता  
जब की चीन में सत्ता में आने बाले हर किसी के लिये देश पहले होता है चीन अपने देश का साथ देने के लिये किसी भी देश के नेताओं को मोटी रकम देने से नही हिचकता  
पर इस के ठीक विपरीत भारत मे कई ऐसे नेता मील जायेगे जो अपने देश विरोधी गतिविधियों के बदले विदेशों से मोटी रकम पाते हैं  
चीन की कट्टर देश भक्ति का ही नतीजा है  
की उसके लोग पूरी दुनिया में रहकर भी अपने देश को आगे बढ़ाने में मदद करते रहते हैं चीन के सत्ता में बैठे लोग देश की भलाई के लिये कुछ भी करने से नही हिचकते  
जब की भारत में हमेशा ऐसी योजनाओं का चालू होती है जिससे देश बर्बाद हो यहाँ सत्ता में आने बाले हर नेता का वही हाल है  
ऐसे नेताओं के कारण ही आज भारत चीन से पीछे है अगर देर के सभी नेताओ की समाप्ति जप्त कर ली जाये तो आज भारतीय रुपया चीन के रुपये से अधिक हो जायेगा  
पर ऐसा करेगा कौन इसी लिये हम लोग चीन से बेहतर होते हुए भी उससे बहुत पीछे है यहाँ के नेताओं ने ही देश को दीमक की तरह खा खा कर खोखला कर दिया या
दोस्तो मेरे BLOG में ऐड सब आते रहते हैं  
उस पर क्लिक करके देखने पर काफी अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं पर दोस्तो आप लोगो उन शेयरों के बारे में जानकारी जरूर ले ले
दोस्तो  कुछ और रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै नीचे LINK दे रहा हूँ एक बार इन BLOG को भी क्लिक कर पढ़े उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG पसन्द जरूर आयेगी 
                                                                                
                                                                   LINK 👇
                                            बेकार डिमैट खुला ना छोड़े !

                                  लॉन्ग टर्म का निर्धारण कौन समय या फायदा ?
                       👉   http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2020/08/blog-post.html

                                                             
दोस्तो आप लोगो को ये BLOG कैसा लगा COMMENT कर जरूर बताइयेगा दोस्तो अगर आप मेरा हर BLOG पाना चाहते हैं तो अपना EMAIडाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE FOLLOW  जरूर करे   यदि आप ये BLOG किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं  तो उनके EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE करके मेरा हर BLOG उन तक भी पहुँचा सकते हैं  
दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा

: धन्यवाद :


1 comment:

please do not enter any spam link in the comment box.

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...