Saturday 13 March 2021

इन्दिरा सोनिया बाबर की कब्र पर ?

                                                          इन्दिरा सोनिया बाबर की कब्र पर ?

दोस्तो आप लोगो को शायद आश्चर्य हुआ होगा शीर्षक पढ़ कर पर आप में से जो लोग मेरे हर ब्लॉग को पढ़ते हैं । उन लोगो को अच्छी तरह पता है । मैं झूठ नही कहता हूँ । आज भी एक ऐसी ही घटना के बारे में आप लोगो को याद दिला रहा हूँ ।

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने इंदिरा गांधी के मुगलों से लगाव को प्रमाणीत करने के संबंध में इस काली करतूत का रहस्योद्घाटन किया है । नटवर सिंह ने अपनी एक किताब जिसका नाम है “profiles and letters ” है ।

ये बात 1968 की है । उस समय इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी । और एक प्रधानमंत्री के रूप में वो अफगानिस्तान की सरकारी यात्रा पर गयी थी । उस दौर में इंदिरा गाँधी की अधिकतर सरकारी दौरे में सोनिया आदि सब साथ जाते थे । मुफ्त का चंदन घस रघुनंदन करने ।

नटवर सिंह जी IFS अधिकारी के रूप में इस दौरे पे इंदिरा गाँधी व उनके परिवार के साथ गये थे । दिन भर के कार्यक्रमों के होने के बाद इंदिरा गांधी ने शाम को नटवर सिंह से कहा उन्हें सैर के लिए बाहर जाना है ।

नटवर सिंह ने तुरन्त इंतजाम कर वाया पर इंदिरा गाँधी ने कहा वो अपने साथ लम्बा काफिला लेकर नही जायेगी इंदिरा गाँधी सोनिया व नटवर सिंह के अलावा बहुत छोटी सुरक्षा व्यवस्था लेकर निकली शायद वो इस यात्रा को गुप्त रखना चाहती हो खैर उन लोगो की कार में एक लंबी

दूरी जाने के बाद इंदिरा गांधी ने नटवर सिंह से कहा वो बाबर की कब्रगाह के दर्शन करना चाहती हालांकि यह इस यात्रा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया अफगान सुरक्षा अधिकारियों ने

उनकी इस इच्छा पर आपत्ति जताई पर इंदिरा गाँधी अपनी जिद पर अड़ी रही और अंत तह वो बाबर की कब्रगाह पर गयी जो एक वीरान सुनसान खण्डहर जगह थी । 

कमाल की बात देखिये जिस बाबर को उसके अपने देश में भी कोई इज्जत व मानसम्मान नही थी । उस बाबर की कब्र पर उस देश की प्रधानमंत्री सर झुकाने पहुँची जिस देश पर बाबर ने अनगिनत जुल्म किये । इंदिरासोनिया ने गाड़ी को बाबर की कब्र के पास रुकवाया और दोनों बाबर की कब्र पर पहुँच कर सर झुका कर

आँखें बंद करके काफी देर तक वहा खड़ी रही उस समय नटवर सिंह उसके पीछे खड़े थे इंदिरा ने आँख बंद करके बाबर की कब्र पर कहा की, "तुम्हारे वंशजो के हाथ में आज भारत है" जब सोनिया इंदिरा ने बाबर की कब्र पर उसकी प्रार्थना समाप्त कर ली 

तब इंदिरा गांधी ने मुड़कर नटवर सिंह से कहा "आज मैंने अपने इतिहास को ताज़ा कर लिया" (Today we have had our brush with history नटवर सिंह लिखते हैं । बाबर की कब्र पर जो वाक्या हुआ उसे देख मैं हैरान था । यहाँ

आपको यह बता दे की बाबर मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक था । और नेहरु खानदान इसी मुग़ल साम्राज्य से उत्पन्नहुआ । इतने सालो से भारतीय जनता इसी धोखे में है की नेहरु एक कश्मीरी पंडित थे जो की सरासर गलत तथ्य है । कांग्रेस की ये काली हकीकत जानने का

हक़ सभी भारतियों को है । दोस्तो मैं तो कहते कहते थक गया पर हिन्दू अब भी कांग्रेस को अपना मानते हैं । आखिर कब तक आप लोग नही बोलेंगे । आप लोग बोल नही सकते तो कम से कम सब्सक्राइब, फॉलो,लाइक,कॉमेंट तो कर सकते हैं । 

कोई एक देश या मोदिजी को गाली देने खड़ा होता है । मलेक्षो की फ़ौज उसके पीछे खड़ी हो जाती है । दूसरी तरफ हिन्दू जो हजाड़ो साल गुलाम रहने पर भी । अपनों का साथ नही देते हैं ।

नीचे रोचक BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है । आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी           👇

                                Index परिचय ?

👉 http://deeptbr.blogspot.com/2021/03/%20%20%20.html

                      शेयर बायबैक है क्या ?

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/03/%20%20%20%20.html

 ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । 

दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                              : धन्यवाद :

 

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...