Saturday 3 July 2021

BSF में भ्र्ष्टाचारी तो नहीं ?

                                                      BSF में भ्र्ष्टाचारी तो नहीं ?

दोस्तों मेरे आज के ब्लॉग के शीर्षक पढ़ कर आप लोगों को कुछ अजीब लगा होगा पर दोस्तो मेरे दिमाग में ये सवाल बहुत दिनों से घूम रहा है इसी लिये इस विषय पर मैं लिख रहा हूँ दोस्तो मैं सेना की बहुत इज्जत करता हूँ पर मैं ये सवाल इस लीये कर रहा हूँ  

की देश की पूरी सीमा लगभग BSF की देख रेख में है ये तो हम सभी भली भाँती जानते ही है फिर आप ही लोग कहिये देश के अंदर ये कड़ोरो बांग्लादेशी कैसे घुसे अगर हम बांग्लादेशी गुसपेठिये के लीये विभाजन बांग्लादेश के बनने के समय की घटनाएं मान कर नजरअंदाज करदे फिर भी ये पाकिस्तानी गुसपेठिये के बारे में क्या कहेंगे जो की पूरे देश में पटे पड़े हैं  

इनको भी अगर हम नजरअंदाज कर दे तो हाल फिलहाल में ही देश में विभिन इलाकों में रोहिंग्या की इतनी बड़ी आबादी कैसे पहुँच गई दोस्तो आये दिन हम लोगो को सुनने में आता है की फलाने नक्सलियों के पास चीन के बने हथियार मिले ये क्या है क्या इन तमाम सवालों का ईमानदारी पूर्वक जबाब कोई है  

नही बिल्कुल नही दोस्तो पाकिस्तानी,बांग्लादेशी,रोहिंग्या हथियार हवाई जहाज से तो उड़ कर अपने देश में आया नहीं फिर ये कहा से और कैसे आये एक दो लोग या हथियार होते तो ये माना जा सकता है की बॉर्डर का कई इलाका दुर्गम है एक दो बचते बचाते गये होंगे पर इतनी बड़ी संख्या में वो भी पूरे देश के अंदर ये इस बात का प्रमाण है  

की देश में लगातार गुसपेठिये आते ही जा रहे हैं और इन घुसपैठियों को सुनियोजित तरीके से पूरे देश में फैलाया जा रहा है ताकी लोगों की नजरों से ये लोग बचे रहे दोस्तो ऐसा कैसे लगातार सम्भव हो रहा है जब की हमारी सीमाओं पर कंटीले तारों की बाउंड्री बनायी जा रही है सेनाओं का लगातार आधुनिकीकरण किया जा रहा है हमारी सेनाओं की संख्याओं में भी कटौती नही की गई है फिर दिन पर दिन गुसपेठियो की संख्या देश में बढ़ती कैसे जा रही है इसका एक ही मतलब है  

वो ये की सीमाओं पर खड़े BSF के कुछ लोग देश के अंदर के लोगो ने एक धंदा बना लिया है और ये लोग लगातार कीमत लेकर गुसपेठिये हथियारों को देश के चारो और फैला रहे हैं दोस्तो ये बहुत बड़ा माफिया लोगों का ग्रुप है यकीनन इन लोगो को सेना के बड़े अधिकारियों नेताओ का संरक्षण प्राप्त है  

और इस में जरूर मीडिया के कुछ लोग भी सामील होंगे क्योकी इस विषय पर कभी कोई मीडिया हाउस भी कुछ नही बोलता ना कोई अधिकारी ना ही नेता मतलब सब अपने हिस्से को लेकर आंख बंद किये हुए हैं क्योकी देश में कई ऐसे बॉर्डर है  

जहाँ आप इस तरह की घटनाओं को खुद देख भी सकते हैं जैसे की भारत बांग्लादेश का बॉर्डरके कई इलाकों से होकर नदी बहती है । दोस्तो अपने देश में मवेशियों की कीमत अगर 5 हजार रहती है । वही मवेशि जैसे ही नदी पार कर उस तरफ पहुँचती है । उसकी कीमत डबल यानी 10 हजार हो जाती है । 

इसी लीये सिमा पर रह रहे लोग आये दिन मवेशियों को लेकर उस पार चले जाते हैं । आप आप लोग ही कहिये येलोग जैसे जाते हैं । वैसे आते भी है । तो ऐसे ही घुसपैठिये भी तो आते ही होंगे । अब सवाल ये उठता है । की जब मैं बॉर्डर से इतनी दूर रह कर ये सब जनता हूँ तो बॉर्डर पर खड़े BSF, मीडिया, व नेताओ को कैसे ये पता नही होगा तो दोस्तो पता सब को सब कुछ है । 

पर भ्र्ष्ट लोग अपने हिस्से को पाकर धृतराष्ट्र बने हुए हैं । इसी लीये दोस्तो अब आप लोगो को ही कुछ करना होगा अगर आप देश का भला चाहते हैं । तो प्लीज ज्यादे से ज्यादे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब, फॉलो व शेयर करें ताकी सिस्टम में मौजूद जो कोई भी ईमानदार  व्यक्ति हो उन तक ये बात पहुँचे और 

BSF,मीडिया व राजनीति में मौजूद उन भ्र्ष्टाचारीयो को पकड़ कर देश के अंदर फैल रहे इन घुसपैठियो के आने का रास्ता रोका जाये दोस्तो मैने अपना कतर्व्य पूरा किया अब आप लोगो की बारी है । शुरुआत किसी को तो करना ही होगा ।

दोस्तो नीचे रोचक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी                                                                                  

                                           👇

                       निवेश कहाँ करें part 3

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/06/%20%20%20part%203.html

                                          👇

                       निवेश के पहले जान लें !

👉 http://deeptbr.blogspot.com/2021/06/%20%20%20_27.html

 ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो  

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

                                                                     : धन्यवाद :

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...