Saturday 5 March 2022

राजीव गाँधी का वॉरेन एंडरसन की रिहाई में हाथ

                                           राजीव गाँधी का वॉरेन एंडरसन की रिहाई में हाथ

दोस्तों देश व विदेश में भारत में हुए भोपाल गैस कांड को कौन भूल सकता है । सन 1984 की वो काली रात जब पूरे भोपाल शहर पर मौत का हमला हुआ था । उस रात जो भोपाल वासी अपने - अपने घरों में भेर निद्रा में सो रहे थे । उनमें से हजारों - हजाड़ बेगुनाह भोपाल वासी सोते ही रह गए । 

वो भी कभी न जागने वाली नींद में । उस रात मध्यप्रदेश के भोपाल की यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने लगी थी । जिस गैस लीकेज के कारण देखते ही देखते हजारों - हजाड़ लोग इसका शिकार हो गए । चारो तरफ कोहराम मच गया था । 

जिधर देखो वश बेगुनाह लोगो के मृत शरीर ही नजर आ रहे थे । महज कुछ ही घंटों में वहां 3000 लोगों की मौत हो गई । ये याद रखिये की ये आंकड़े कांग्रेस सरकार द्वारा जाड़ी आंकड़े है । जो वास्तविकता से बिल्कुल वि भिन्न थे । क्योकी ये घटना कांग्रेसियों की मिली भगत का ही परिणाम था । 

उस समय राज्यकेंद्र दोनो जगह कांग्रेसी सरकार थी । कांग्रेसीयो ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी । इस घटना के विभीष्कता को छुपाने में पर ये घटना थी ही इतनी बड़ी व विभीष्क की उनके ना चाहते हुए भी खाना पूर्ति के लिए उन्हें कुछ आकड़ा मजबूरन जाड़ी करना ही पड़ा इसी लिये उस समय के आंकड़े को विश्वसनीय नही ही मान सकते  है । 

ये कहना उस त्रासदी में मरने बालो के साथ धोखा ही होगा । दोस्तों यूनियन कार्बाइड कम्पनी के मालिक वारेन एंडरसन भोपाल गैस कांड के चार दिन बाद ही 7 दिसंबर को भोपाल पहुंचा थे । 

उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था । लेकिन उसे सिर्फ और सिर्फ 25 हजार रुपए में जमानत मिल गई थी या सच कहें तो दिलवा दी गई थी । राज्य व केंद्र के कांग्रेसी सरकार द्वारा उसे VVIP बनाकर यूनियन कार्बइड के भोपाल गेस्ट हाउस में नजरबंद करके रखा गया । जहाँ उसे पूरी VVIP सहूलियत प्रदान की गई थी । 

क्योकी पूरी कांग्रेस उसे बचाने में लगी थी वो चाहे राज्य हो या केंद्र इस लिए सरकार की पूरी सिस्टम ने एंडरसन को देश से भागने में पूरी मदद की थी । उसे रातों रात एक सरकारी विमान से मंत्रियों के स्कॉट में भोपाल से दिल्ली लाया गया । 

दिल्ली में भी किसी को कुछ कानो - कान खबर हो इस से पहले ही उसे दिल्ली मे अमेरिकी राजदूत के घर पहुंचाया गया और बाद में वहां से उसे एक प्राइवेट एयरलाइंस प्लेन के द्वारा मुंबई और फिर वहाँ से अमेरिका भेज दिया गया । 

उस समय की घटनाओं के सम्बंध में मध्य प्रदेश के पूर्व एविएशन डायरेक्टर आर. एस. सोढ़ी ने एक बयान भी दिया था । कि उस समय उनके पास खास व्यक्ति का एक फोन आया था । जिसमें उनसे कहा गया था । की भोपाल से दिल्ली जाने के लिए एक सरकारी विमान जल्द से जल्द बिल्कुल तैयार रखने के लिए कहा गया था । उसी तैयार सरकारी विमान में बैठा कर एंडरसन को भोपाल से दिल्ली भाग गया था। 

तब भोपाल एयरपोर्ट के उस सरकारी विमान में उस खूनी एंडरसन को चढ़ाने के लिए भोपाल के एसपी और डीएम खुद आए थे। भोपाल गैस काण्ड के वक्त मध्य प्रदेश  में जैसा की मैं पहले ही कह चुका हूँ । की काँगेस की ही सरकार थी 

और उस समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे अर्जुन सिंह अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA  के खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक भोपाल गैस काण्ड के मुख्य अभियुक्त यूनियन कार्बाइड के मालिक एंडरसन की रिहाई के आदेश खुद राजीव गांधी की सरकार ने ही दिए थे।

दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी । 👇  

                                          Buy sell hold prof 2

 👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/02/buy-sell-hold-profit-p-2.html

                                 शेयरों की कीमतों में बदलाव कैसे व क्यो होता है ? P2

 👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/01/p2-tcs-tcs-it-it-15-it-it-tcs-it-tcs-15.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                             : धन्यवाद :

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...