Thursday 7 April 2022

राजीव गांधी शासन काल

                                                      अपनी मौत की भविष्यवाणी

दोस्तों इंदिरा गांधी के प्रधान सचिव रहे पी.सी. एलेक्जेंडर ने अपनी किताब माई डेज विद इंदिरा गांधी में लिखा है । कि ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के गलियारे में सोनिया गांधीराजीव गाँधी आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। ये बात इंदिरा गाँधी की मृत्यु के तुरंत बाद की है । 

जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री नही बने थे । उस झगड़े में राजीव गांधी सोनिया गांधी को बता रहे थे कि काँग्रेस पार्टी उन्हें देश का नया प्रधानमंत्री बनाना चाहती है ।

जिस पर सोनिया गाँधी का जवाब बिल्कुल अप्रत्याशित था । सोनिया गाँधी ने राजीव गाँधी को जवाब दिया कि नहीं हरगिज नहीं, आप प्रधानमंत्री नही बनेंगे वो लोग तुम्हें भी मार डालेंगे ।उसके प्रत्युत्तर में राजीव गांधी ने कहा कि था । 

मेरे पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है । मैं तो वैसे भी मारा जाऊंगा अगर प्रधानमंत्री नही बनता हु तब भी । और इस झगड़े के कुछ ही घंटों बाद शाम के लगभग 6:45 बजे राजीव गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाई जाती हैं । सात साल बाद  राजीव गांधी के वो ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट में सोनिया गाँधी से कहे शब्द सच हो गए थे ।

राजीव गांधी शासन काल में भ्र्ष्टाचार

दोस्तों कांग्रेस के शासन काल में भ्र्ष्टाचार अपने चरम पर थी । और ये राजीव गाँधी के शासन काल में और विकराल हो गई थी । खुद राजीव गांधी ने ये कहा था की मैं आप के लिए 'एक रुपया भेजता हूं तो आप के पास मात्र दस पैसा पहुंचता है' 

ह दोस्तों खुद राजीव गांधी ने करीब 30 साल पहले खरगोन में ऐसा बयान दिया था ।  जो आज भी कांग्रेस के लिए मुसीबतें पैदा करता रहता है । जब वो नवग्रह मैदान में अपना 21 मिनट का भाषण दिया था । उस भाषन में उन्होंने कहा था कि यदि   

'दिल्ली से एक रुपया गांव के लिए भेजा जाता है तो गांव तक पहुँचते - पहुँचते वो रकम मात्र 10 पैसे हो जाता हैं। दिल्ली से गाँव पहुँचने के बीच 90 पैसे का भ्रष्टाचार हो जाता है । युवा देश का भविष्य है ।' इसी से साफ हो जाता है 1989 के दौरान उनकी सरकार में कितना अधिक भ्रष्टाचार था । उन्होंने ये बात कह तो दी थी, लेकिन अब ये बात विरोधी पार्टियों का राजनीतिक हथियार है ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                                                                                                                      👇

                        शेयरों की कीमतों में बदलाव कैसे व क्यो होता है ? P2

 👉 http://jhaleshwarsingh.blogspom/2022/01/p2-tcs-tcs-it-it-15-it-it-tcs-it-tcs-15.htmlt.co

                       Value, investor, index परीचय !

  👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/03/valueinvestorindex.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                         : धन्यवाद :

No comments:

featured post

संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7

                                       संरक्षक नही संहारक की सुनते मलेक्ष P7 दोस्तों इतिहास गवाह है। कोई भी देश या राष्ट्र जिसमें शिक्षा ...